
तुमगाँव : मारपीट के आरोप में बाप-बेटे सहित तीन के खिलाफ मामला दर्ज
तुमगाँव थाना क्षेत्र के ग्राम अछोली में मारपीट करने के आरोप में बाप-बेटे सहित तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
ग्राम अछोली निवासी ओम प्रकाश साहू ने पुलिस को बताया कि 02 अगस्त 2025 को वह अपने काम से ग्राम अछोला गया था. वहाँ से लौटते वक्त अशोक चंद्राकर किराना दुकान के पास रात करीब 08:15 बजे होरीलाल विश्वकर्मा तुम साहू समाज के लोग ही गांव में सियानी का काम करते हो बोलकर अश्लील गाली देने लगा. तब ओम प्रकाश उसे बोला कि भाई मैं मजदूर आदमी हूं मुझे क्यो बोल रहे हो जो गांव का सियान है उसे बोलो. वहां पर उपस्थित रामाधार यादव, सेवक निषाद घटना को सुने हैं.
उसके बाद ओम प्रकाश वहां से अपने घर चला गया. फिर कुछ देर बाद होरीलाल विश्वकर्मा, यशवंत विश्वकर्मा के साथ ओम प्रकाश के घर के पास आकर नाम लेकर गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देने लगे तब ओम प्रकाश अपने भतीजे लोकेश साहू को फोन लगाकर बताया कि होरीलाल और यशवंत मेरे घर के सामने आकर गाली गलौज कर जान से मारने की दे रहे है. तब भतीजा लोकेश साहू और ओमप्रकाश साहू दोनों घर आये. फिर वहां से घटना के संबंध में पूछने के लिए अशोक चंद्राकर के दुकान के पास जा रहे थे. ओम प्रकाश भी उनके साथ चला गया तो वहीं पर यशवंत विश्वकर्मा ओम प्रकाश से फिर बहस बाजी करने लगा और पास में रखे पत्थर से फेंककर सिर पर मारा. वहीं उसके पिता संतनू विश्वकर्मा गाली गलौज कर हाथ मुक्का से मार पीट करने लगा मारपीट से ओम प्रकाश के सिर एवं गले में चोट लगी है. झगड़ा को लोकेश साहू और ओमप्रकाश साहू छुड़ाये.
पुलिस ने मामले की शिकायत के बाद आरोपी संतनू विश्वकर्मा, यशवंत विश्वकर्मा और होरीलाल विश्वकर्मा के खिलाफ 115(2)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS, 351(3)-BNS के तहत अपराध कायम किया है.