news-details

महासमुंद : किराना दुकान में रखी थी गांजा, महिला गिरफ्तार

महासमुंद पुलिस ने 45 हजार के गांजे के साथ एक महिला को गिरफ्तार किया है. महिला अपने किराना दुकान में गांजा विक्रय के लिए रखी थी. मुखबिर की सुचना पर पुलिस ने कार्रवाई की.

पुलिस को 02 अगस्त 2025 को मुखबीर से सूचना मिली कि सुनीता यादव पिता बैशाखु यादव निवासी वार्ड नंबर 06 रविदास गार्डन के पास नयापारा महासमुंद अपने घर के सामने किराना दुकान चलाती है वह अपने दुकान के अंदर खिडकी के पास एक सफेद रंग के प्लास्टिक बोरी में गांजा भरकर बिक्री करने रखी है. सुचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और सुनीता यादव को घेराबंदी कर पकड़ा.

आरोपीया सुनीता यादव के कब्जे से एक सफेद रंग के प्लास्टिक बोरी में भरा हुआ मादक पदार्थ गांजा बोरी सहित वजन 3.172 किलोग्राम कीमती अनुमानित 45000 रूपये, एक मोबाईल फोन लावा कंपनी का कीमती 5000 रूपये, एक नग 50 NDPS नोटिस कुल जुमला 50,000 रूपये जप्त किया गया.

आरोपीया सुनीता के खिलाफ धारा 20बी एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध कायम किया है.


अन्य सम्बंधित खबरें