news-details

बागबाहरा : कसेकेरा में विज्ञान मेला कार्यक्रम का आयोजन

सरस्वती ग्राम गंगा उच़्चतर माध्यमिक विद्यालय कसेकेरा में प्रफुल्ल चंद्र राय के जयंती पर विज्ञान मेला का कार्यक्रम रखा गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथि वृंद द्वारा मां सरस्वती, ऊं, भारत माता के छायाचित्र के समक्ष द्वीप प्रज्जविलत कर किया गया।

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राकेश कुमार साहू सरपंच कसेकेरा। विशेष अतिथि हीरालाल नायक प्राचार्य स्वामी आत्मानंद शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोमाखान व अध्यक्षता विश्वास मेश्राम सेवानिवृत्त कलेक्टर कसेकेरा रहे।

इस कार्यक्रम में भैय्या -बहनों द्वारा विज्ञान आधारित विभिन्न माडल, चित्र चार्ट, रंगोली, प्रायोगिक प्रदर्शन कर विज्ञान की हमारे दैनिक जीवन में महत्व को प्रदर्शित किया।

कार्यक्रम में कक्षा षष्ठ से द्वादश तक के भैय्या बहनों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम में हीरालाल नायक ने कहा कि हमारे जीवन में एकाग्रता का होना जरूरी है करके वह देखकर सीखना समुह कार्य सार्थकता की ओर ले जा सकता है।

इसी बीच सेवानिवृत्त कलेक्टर विश्वास मेश्राम ने ये कहा कि बिना सवाल के विज्ञान व ज्ञान संभव नहीं होता। ध्यान केंद्रित कर मेहनत करना सफलता की बुनियाद है। रूची लगन जुझारूपन हमें आगे की ओर ले जाता है। अंत में संस्था के प्राचार्य वीरेन्द्र कुमार साहू ने आभार व्यक्त कर कार्यक्रम की समाप्ति की घोषणा किये।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विज्ञान प्रमुख धनेश्वर साहू के मार्गदर्शन व सभी शिक्षकों का योगदान सराहनीय रहा।


अन्य सम्बंधित खबरें