
बसना डाकघर में नहीं है बिजली की वैकल्पिक व्यवस्था, कतार में खड़े होकर करते हैं बिजली के आने का इंतज़ार... योजनायें भी हो रही प्रभावित, लौट रहे लोग
बसना नगर में स्थित डाकघर में बिजली के चले जाने से पूरा कार्य ठप हो जाता है. विभाग द्वारा यहाँ बिजली के लिए किसी तरह की कोई व्यवस्था नहीं की है, जिसके चलते आम लोगों के कार्य प्रभावित होते हैं.
बसना नगर में स्थित यह डाकघर तहसील का एक प्रमुख डाकघर है, जहाँ क्षेत्र में 100 से भी अधिक गाँव के लोग योजना का लाभ अथवा अन्य सुविधा लेने पहुँचते हैं. कई बार समय में बिजली नहीं होने से लोगों को ऐसे ही लौटना पड़ जाता है.
आपको बता दें कि बसना डाकघर में पोस्ट के साथ-साथ बैंकिंग की भी सुविधा मिलती है, केंद्र सरकार की कई योजनायें डाकघर के माध्यम से संचालित की जा रही है, जिसके लिए सभी कार्य कंप्यूटर के माध्यम से अब ऑनलाइन किये जाते हैं.
इसके साथ ही लोगों को यहाँ सुविधा लेने के लिए कतार में इंतजार करना पड़ता है, यदि इस बीच बिजली चली जाए तो कंप्यूटर बंद हो जाता है और बिजली के आने तक लोगों को कतार में इंतज़ार करना पड़ता है. और कई बार लोगों को लौटना भी पड़ जाता है. डाकघर के पास कंप्यूटर तक को चालू रखने के लिए भी किसी तरह की कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं है.
हालाकि केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना चलाया जाता है, जिसमें 50 प्रतिशत तक की सब्सिडी के आलावा मुफ्त बिजली से लेकर बिजली बिल के शून्य अथवा माइनस में आने की बात कही जाती है, इस योजना को सरकारी संस्थानों में किया जा सकता है अथवा नहीं इसकी हमें जानकारी नहीं है. लेकिन इस योजना के तहत डाकघर में बिजली की वैकल्पिक व्यवस्था की जा सकती है, इसके लिए यहाँ जगह भी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है. यदि यहाँ किसी तरह की वैकल्पिक सुविधा उपलब्ध हो जाए तो लोगों को राहत मिल सकेगी.