news-details

महासमुंद : बिहान अंतर्गत संविदा भर्ती की अंतिम सूची एवं साक्षात्कार तिथि जारी

पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा संचालित राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान के अंतर्गत जिला पंचायत महासमुंद द्वारा संविदा आधारित क्षेत्रीय समन्वयक (5 पद) एवं लेखा सह एम.आई.एस. सहायक (4 पद) पदों की भर्ती प्रक्रिया के लिए मेरिट सूची जारी कर दी गई है।

जिला पंचायत महासमुंद से मिली जानकारी अनुसार प्राप्त आवेदनों का परीक्षण पश्चात प्रारंभिक पात्र/अपात्र सूची पर प्राप्त दावा-आपत्तियों का चयन समिति द्वारा विधिवत निराकरण कर दिया गया है। इसके उपरांत दावा-आपत्ति निराकरण सूची, मेरिट सूची, पात्र एवं अपात्र अभ्यर्थियों की अंतिम सूची तथा आगामी दस्तावेज सत्यापन, कौशल परीक्षा, साक्षात्कार संबंधी सूचना जिला पंचायत महासमुंद के सूचना पटल चस्पा एवं जिले की वेबसाइट https://mahasamund.gov.in पर जारी कर दी गई है। संबंधित अभ्यर्थी वेबसाइट या सूचना पटल पर प्रकाशित सूचना का अवलोकन कर सकते हैं।




अन्य सम्बंधित खबरें