
CG : खेत जोतकर वापस लौट रही ट्रैक्टर पलटी, एक युवक की मौत, दो घायल
सूरजपुर। जिले के प्रेमनगर थाना के उमेशवरपुर चौकी के श्यामनगर गांव में ट्रैक्टर पलटने से उसमें दबकर युवक शिव नारायण सिंह की मौत हो गई है. बताया जाता है कि ट्रैक्टर पर तीन लोग सवार होकर खेत जोतकर वापस लौट रहे थे, तभी ट्रैक्टर सड़क किनारे पलट गया. जिसमें दो युवक घायल हैं. दोनों घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस से मिली मुताबिक, ये घटना रविवार की है, हादसा उस वक्त हुआ जब ट्रैक्टर पर तीन लोग सवार होकर खेत जोतकर वापस लौट रहे थे. तभी अनियंत्रित होकर पलट गया. ट्रैक्टर के नीचे युवक दब गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को तत्काल इलाज के लिए प्रेम नगर स्वास्थ्य केंद्र में भेजा. वहीं मृतक का शव को पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की कार्रवाई जुट गई है.
अन्य सम्बंधित खबरें