
विभिन्न पदों पर की जाएगी भर्ती, 10वीं पास भी कर सकते हैं आवेदन
बेमेतरा : जिले के ऐसे युवा जो निजी क्षेत्र में रोजगार प्राप्त करने के इच्छुक हैं, उनके लिए सुनहरा अवसर आ रहा है। जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, बेमेतरा द्वारा दिनांक 14 अगस्त 2025, दिन गुरुवार को प्रातः 11ः00 बजे से अपराह्न 3ः00 बजे तक संयुक्त जिला कार्यालय परिसर, कक्ष क्रमांक 65, कलेक्ट्रेट बेमेतरा में प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जा रहा है।
इस प्लेसमेंट कैंप में ’’एलर्ट एसजीएस प्राइवेट लिमिटेड, रायपुर’’ द्वारा विभिन्न पदों पर भर्ती की जाएगी, जिनमें सुरक्षा गार्ड के कुल 340 पद शामिल हैं, जिसके लिए योग्यता 10वीं उत्तीर्ण, वेतनमान ₹11,000 से ₹14,000 प्रतिमाह तथा आयु सीमा 20 से 45 वर्ष निर्धारित की गई है, जबकि सुरक्षा पर्यवेक्षक के कुल 15 पदों के लिए स्नातक योग्यता, ₹14,000 से ₹18,000 प्रतिमाह वेतनमान और आयु सीमा 24 से 40 वर्ष निर्धारित है, दोनों ही पदों के लिए कार्यस्थल रायपुर रहेगा।
यह प्लेसमेंट कैंप नियोक्ताओं और रोजगार की तलाश कर रहे अभ्यर्थियों के बीच सेतु का कार्य करेगा, जहाँ उम्मीदवारों को संस्थान के प्रतिनिधियों से प्रत्यक्ष संवाद कर नौकरी की विस्तृत जानकारी प्राप्त करने का अवसर मिलेगा। नियुक्ति केवल निजी संस्थानों में कार्य हेतु की जाएगी, अतः इच्छुक अभ्यर्थियों से अनुरोध है कि वे नियोजक से संस्था, पद, कार्य, वेतन तथा अन्य शर्तों की जानकारी कैंप स्थल पर ही प्राप्त करें।
रोजगार के इस अवसर का लाभ उठाने हेतु इच्छुक आवेदक रोजगार कार्यालय का पंजीयन पत्रक, छत्तीसगढ़ निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो), तथा समस्त शैक्षणिक योग्यताओं के मूल प्रमाण पत्र एवं एक-एक छायाप्रति के साथ समय पर कैंप स्थल पर उपस्थित हों। यह प्लेसमेंट कैंप जिले के युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार तथा स्वरोजगार के सशक्त माध्यम उपलब्ध कराने की दिशा में एक प्रभावी पहल है।