
इस बैंक ने ग्राहकों को दिया झटका, नियम में किया बड़ा बदलाव
ICICI बैंक ने मिनिमम एवरेज मंथली बैलेंस (MAMB) की राशि बढ़ा दी है. मिनिमम एवरेज मंथली बैलेंस यानि वह न्यूनतम शेष राशि जो आपको अपने बचत खाते में एक महीने तक बनाए रखनी होती है. बैंक ने MAMB की राशि 10 हजार से बढाकर 50 हजार कर दी है.
यह नया नियम 1 अगस्त 2025 या उसके बाद खोले जाने वाले सभी नए सेविंग्स अकाउंट पर लागू होगा. अगर आप मेट्रो या शहर में रहते हैं, तो आपको अपने सेविंग्स अकाउंट में हर महीने औसतन 50,000 रुपये बनाए रखने होंगे.
अन्य सम्बंधित खबरें