news-details

 CG : सरपंच की दबंगई, पंच को जमकर पीटा, फिर निर्वस्त्र कर गलियों में लिटाया, अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं

 

 छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले से सरपंच की दबंगई का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। पामगढ़ जनपद पंचायत के कोसला गांव में चुनावी रंजिश के चलते एक पंच की जमकर पिटाई की गई, इतना ही नहीं, बेहोश करने के बाद उसे निर्वस्त्र कर गलियों में लिटा दिया गया। पीड़ित और उसका परिवार न्याय के लिए दर-दर भटक रहा है, लेकिन पुलिस अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर पाई है।

 

 बता दे कि जांजगीर-चांपा जिले के पामगढ़ जनपद के कोसला गांव जहां एक सरपंच की दबंगई ने इंसानियत को शर्मसार कर दिया। आरोप है कि चुनावी रंजिश के चलते सरपंच ने एक पंच पर डंडों से जमकर हमला कर दिया। पंच को इतना पीटा गया कि वह अधमरा होकर गिर पड़ा। लेकिन बेरहम सरपंच का मन तब भी नहीं भरा, उसने घायल और बेहोश पंच को निर्वस्त्र कर गलियों में डाल दिया। घटना का वीडियो और फोटो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो गया। पीड़ित को गंभीर हालत में बिलासपुर के एक निजी अस्पताल में 10 दिनों तक भर्ती रहना पड़ा। पीड़ित परिवार ने पामगढ़ थाने में शिकायत की, लेकिन पुलिस की कार्रवाई सिर्फ कागज़ों तक सीमित रही। अब न्याय के लिए पीड़ित परिवार को एसपी कार्यालय के कई चक्कर लगाने पड़े, लेकिन आरोपी सरपंच अब भी खुलेआम घूम रहा है। जहां पीड़ित परिवार अब डर के साए में जी रहा है और न्याय की आस लगाए हुए है।



अन्य सम्बंधित खबरें