news-details

दंतेवाड़ा : पीएम श्री विद्यालयों में भर्ती, 19 अगस्त तक करें आवेदन

दंतेवाड़ा जिला परियोजना कार्यालय, समग्र शिक्षा विभाग, द्वारा जारी विज्ञप्ति अनुसार जिले के चार विकासखण्डों में संचालित पाँच पीएम श्री विद्यालयों में योगा प्रशिक्षक,खेल शिक्षक तथा संगीत प्रशिक्षकों की अंशकालिक नियुक्ति की नियुक्ति की जावेगी। ये नियुक्तियां मौजूदा शैक्षणिक सत्र के अंत, यानी 31 मार्च 2026 तक ही रहेगी। चयनित प्रशिक्षकों को प्रतिमाह अधिकतम 10,000 रुपये का एकमुश्त पारिश्रमिक दिया जाएगा।

योगा प्रशिक्षक या खेल शिक्षक पद के लिए किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से शारीरिक शिक्षा में स्नातक की डिग्री आवश्यक है, जबकि योग शिक्षा के लिए संबंधित क्षेत्र में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। वहीं, संगीत प्रशिक्षक पद के लिए किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से संगीत में स्नातक की डिग्री या समकक्ष योग्यता आवश्यक है। संबंधित क्षेत्र में कार्य का अनुभव रखने वालों को प्राथमिकता दी जाएगी। ये पद सरस्वती प्राथमिक शाला बड़े बचेली, आवासीय बालक विद्यालय भांसी पोटाकेबिन, पोटाकेबिन कुआकोंडा, पोटाकेबिन गुमड़ा और एकलव्य कन्या शिक्षा परिसर परचेली में भरे जाएंगे। इच्छुक और पात्र अभ्यर्थी अपना आवेदन पत्र, शैक्षणिक प्रमाण पत्र, डिग्री और अनुभव प्रमाण पत्र संलग्न कर 19 अगस्त 2025 को शाम 5:30 बजे तक स्वयं या पंजीकृत डाक के माध्यम से संबंधित विद्यालय में जमा कर सकते हैं। निर्धारित समय के बाद प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा। विस्तृत जानकारी के लिए अभ्यर्थी संबंधित विद्यालयों से संपर्क कर सकते हैं।


अन्य सम्बंधित खबरें