
छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय रोजगार मेला 9 व 10 अक्टूबर को
छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार आगामी 9 एवं 10 अक्टूबर 2025 को राज्य स्तरीय रोजगार मेला आयोजित किया जाएगा। इस रोजगार मेले के लिए नियोक्ताओं का पंजीयन एवं अभ्यर्थियों के आवेदन की प्रक्रिया ई-रोजगार पोर्टलhttps://www.erojgar.cg.gov.in/ के माध्यम से की जा रही है।
जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि पोर्टल पर राज्य स्तरीय मेला लिंक में उपलब्ध रिक्तियों की जानकारी दी गई है, वहीं रिक्तियों की संख्या में आगे और वृद्धि होने की संभावना भी जताई गई है। जिलेवार आवेदनकर्ताओं की सूची भी पोर्टल पर उपलब्ध है, जिसे जिला लॉगिन डैशबोर्ड में देखा जा सकता है।
सूची को दो श्रेणियों में विभाजित किया गया है- कम्पलीट प्रोफाइल और इनकंप्लीट प्रोफाइल। अधिकारियों ने बताया कि जिन अभ्यर्थियों का नाम इनकंप्लीट प्रोफाइल की सूची में है, वे अपनी जानकारी शीघ्र पूर्ण करें। वहीं कम्पलीट प्रोफाइल वाले अभ्यर्थियों को सुझाव दिया गया है कि वे उपलब्ध रिक्तियों का चयन कर अपनी प्रोफ़ाइल जल्द से जल्द अपडेट करें।
शासन की ओर से रोजगार मेले में शामिल होने वाले नियोक्ताओं एवं अभ्यर्थियों के लिए अलग-अलग लिंक भी जारी किए गए हैं, जिसकी विस्तृत जानकारी जिला रोजगार कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है। इसके अलावा, पिछले दो से पाँच वर्षों में आई.टी.आई. और पॉलिटेक्निक कॉलेज से पास आउट हुए अभ्यर्थी भी इस राज्य स्तरीय रोजगार मेले में आवेदन कर सकते हैं।
जिला प्रशासन ने सुकमा जिले के सभी इच्छुक युवाओं से अपील की है कि वे पोर्टल पर जाकर शीघ्र अपना आवेदन पूर्ण करें और रोजगार के इस अवसर का लाभ उठाएँ।