
कोमाखान : पिकअप की टक्कर से 79 वर्षीय बुजुर्ग घायल
कोमाखान चौखडी से बंसुलाडबरी जाने वाली रोड़ पर पिकअप की टक्कर से 79 वर्षीय बुजुर्ग घायल हो गया. उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. थाने में शिकायत दर्ज कर ली गई है.
मोरध्वज पटेल पिता कन्हैया लाल पटेल निवासी ग्राम अमेरा ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया है कि उसके नाना चमारराय नायक पिता पुरुषोत्तम लाल नायक उम्र 79 वर्ष निवासी ग्राम अमेरा 31 अगस्त 2025 को अमेरा से लमकेनी जाने के लिए सुपर एक्सल गाड़ी नंबर CG04MX4894 से नरसिंग निषाद के साथ जा रहे थे.
इसी दौरान कोमाखान के चौखड़ी पार करने के बाद बंसुलाडबरी तरफ से आ रही गाड़ी पिकअप क्रमांक CG06GY6345 के चालक ने तेज और लापरवाहीपूर्वक गाड़ी चलाते हुए सुपर एक्सल को ठोंकर मारकर भाग गया. हादसे में उसे चोट लगी है.
इलाज में व्यस्ते होने के कारण मोरध्वज पटेल ने 6 सितम्बर को थाने में शिकायत दर्ज करायी. पुलिस ने आरोपी पिकअप चालक के खिलाफ 125(a)-BNS, 281-BNS के तहत अपराध कायम किया है.