news-details

बसना : घर के सामने महिला पीला रही थी शराब, पुलिस ने की कार्रवाई

बसना के फोकटपारा में घर के सामने लोगों को बिठाकर शराब पिलाने वाली महिला को पुलिस ने पकड़ा.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, 9 सितम्बर को मुखबिर की सुचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपिया बबली निषाद पति संतोष निषाद उम्र 35 साल निवासी फोकटपारा बसना को पकड़ा. शराब पीने वाले व्यक्ति पुलिस को देखकर भाग गये. बबली अपने घर के सामने लोगों को बीठाकर अवैध रूप से शराब पीला रही थी.

आरोपिया के कब्जे से 02 नग देशी प्लेन शराब की खाली शीशी एवं शराब की गंध आ रही 02 नग डिस्पोजल गिलास जप्त किया गया. मामले में धारा 36(सी) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई.

मामला जमानतीय होने एवं आरोपिया द्वारा सक्षम जमानतदार पेश करने पर जमानत मुचलका पर रिहा किया गया.



अन्य सम्बंधित खबरें