news-details

CG : जवानों पर माओवादियों ने शुरू की फायरिंग, जवाबी कार्रवाई में 2 माओवादी ढेर

बीजापुर जिले में सुरक्षा बलों और माओवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में दो माओवादी मारे गए हैं। पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र कुमार यादव ने बताया कि जिले के दक्षिण-पश्चिमी इलाके में माओवादियों की मौजूदगी की सूचना के आधार पर सुरक्षाबल के जवानों को रवाना किया गया था। 

इसी दौरान जवानों पर माओवादियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की। मुठभेड़ के बाद सुरक्षा बलों द्वारा घटनास्थल की तलाशी के दौरान दो माओवादियों के शव बरामद किए गए। साथ ही थी्र नॉट थी्र रायफल सहित अन्य हथियार और विस्फोटक सामग्री बरामद की गई है।


अन्य सम्बंधित खबरें