
खल्लारी : पेड़ से टकराई पिकअप, चालक की मौत
खल्लारी थाना क्षेत्र के भीमखोज के पास पिकअप अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई, जिससे चालक की मौत हो गई. पुलिस ने मर्ग जांच के बाद 13 सितम्बर को केस दर्ज किया है.
4 अप्रैल 2025 को बुकलेश यदु पिता स्व. राजेश यदु उम्र 18 वर्ष निवासी खल्लारी पीकअप वाहन क्र. CG 06 GU 6523 को चलाते हुए जोरातराई रैताल की ओर से अंवराडबरी जा रहा था.
बस्ती भीमखोज के आगे खल्लारी स्थापना मंदिर रोड के पास पीकअप वाहन को तेज गति एवं लापरवाहीपूर्वक चलाने से वाहन अनियंत्रित होकर पेड़ में टकरा गई, जिससे बुकलेस यदु के सीने पीठ में चोट लगी, उसे सोहम अस्पताल महासमुंद में भर्ती कराया गया, जहाँ ईलाज के दौरान 27 मई 2025 को उसकी मौत हो गई.
पुलिस ने मर्ग जांच के बाद पिकअप चालक के खिलाफ धारा 106(1) BNS के तहत अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया है.
अन्य सम्बंधित खबरें