news-details

संस्कार द राइजिंग स्कूल परसकोल बसना में हुआ दशानन रावण का पुतला दहन

बसना। विजयादशमी के पावन अवसर पर संस्कार द राइजिंग स्कूल परसकोल बसना में धार्मिक और सांस्कृतिक उत्सव के रूप में दशहरा पर्व मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर में रावण दहन का भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम में स्कूल के संचालक ओमप्रकाश अग्रवाल, शीला अग्रवाल, मेघा अग्रवाल, अलीशा अग्रवाल, प्राचार्य संजय तिवारी, शिक्षकगण तथा समस्त विद्यार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर असत्य पर सत्य की विजय का संदेश देने वाले इस पर्व को उल्लासपूर्वक मनाया।

कार्यक्रम की शुरुआत

सुबह विद्यालय के प्रांगण में कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यार्थियों द्वारा भजन “सुबह सवेरे लेकर प्रभु नाम तेरा” से हुआ। इसके पश्चात् कक्षा आठवीं की छात्राएँ मिताली बेहरा और तनीषा अग्रवाल ने मधुर स्वर में संस्कृत श्लोक प्रस्तुत किए। कक्षा दसवीं की छात्रा याचिका साहू ने “असत्य पर सत्य की विजय” विषय पर प्रभावी भाषण दिया, जिसे सभी ने ध्यानपूर्वक सुना।

दशहरा का महत्व और प्रतिज्ञा

विद्यालय की शिक्षिका ज्योत्सना प्रधान ने विद्यार्थियों को दशहरा पर्व के महत्व और इसके पीछे की धार्मिक मान्यता को सरल भाषा में समझाया। कक्षा आठवीं की पावनी प्रधान ने सभी विद्यार्थियों से स्कूल प्रतिज्ञा दिलवाई, जिससे बच्चों में अनुशासन, परिश्रम और आदर्श जीवन जीने की प्रेरणा मिली।

रामायण का मंचन और सांस्कृतिक कार्यक्रम

विद्यालय के कक्षा छठवीं, नवमी और दसवीं के विद्यार्थियों ने मिलकर रामायण का लघु नाटक मंचित किया। इस नाटक ने न केवल बच्चों को भगवान श्रीराम की आदर्श जीवनशैली की झलक कराई, बल्कि दर्शकों को भी रामायण की कहानी पुनः स्मरण करा दी।

इसके साथ ही कक्षा आठवीं, नौवीं और दसवीं की छात्राओं ने भजन “राम आएंगे तो अंगना सजाएंगे” बहुत ही सुंदर ढंग से प्रस्तुत किया, जिसकी सभी ने भरपूर सराहना की। कक्षा नौवीं की छात्रा धारिका साहू ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुत कर कार्यक्रम को और भी आकर्षक बना दिया।

रावण दहन और समापन

कार्यक्रम के अंत में स्कूल के प्राचार्य संजय तिवारी एवं संचालकगण ने मिलकर रावण का पुतला दहन किया। रावण दहन के समय विद्यार्थियों ने तालियों की गड़गड़ाहट से वातावरण गुंजायमान कर दिया।

इस अवसर पर प्राचार्य संजय तिवारी ने सभी विद्यार्थियों को नवरात्रि और दशहरा पर्व की शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि “दशहरा हमें यह संदेश देता है कि जीवन में कितनी भी कठिनाइयाँ आएँ, सत्य और अच्छाई की सदैव विजय होती है।” उन्होंने विद्यार्थियों को आगामी अर्धवार्षिक परीक्षा की गंभीरता से तैयारी करने की भी सलाह दी।

पूरे कार्यक्रम के दौरान विद्यालय का वातावरण धार्मिक और सांस्कृतिक उत्साह से परिपूर्ण रहा। छोटे बच्चों द्वारा राम, लक्ष्मण, माता सीता और हनुमान की वेशभूषा ने आयोजन में चार चाँद लगा दिए। यह आयोजन विद्यार्थियों के लिए एक स्मरणीय अनुभव बन गया।


अन्य सम्बंधित खबरें