news-details

एशिया कप ट्रॉफी विवाद पर सूर्यकुमार ने कही यह बात...

एशियाई क्रिकेट परिषद के अध्यक्ष और पाकिस्तान के गृहमंत्री मोहसिन नकवी से ट्रॉफी लेने से इनकार के बाद भारतीय टीम को एशिया कप नहीं दिये जाने पर कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कहा कि विजयी टीम को याद रखा जाता है, ट्रॉफी को नहीं । भारतीय टीम ने रविवार को एशिया कप फाइनल में पाकिस्तान को पांच विकेट से हराया । पहलगाम आतंकवादी हमले और उसके बाद भारत सरकार के आपरेशन सिंदूर की पृष्ठभूमि में पूरे टूर्नामेंट में दोनों टीमों के बीच तनाव रहा।

सूर्यकुमार ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा ,‘‘ मैने ऐसा पहले कभी नहीं देखा कि विजयी टीम को ट्रॉफी नहीं दी गई हो । लेकिन मेरे लिये मेरे खिलाड़ी और सहयोगी स्टाफ ही असली ट्रॉफी है ।’’ भारतीय टीम ने पूरे टूर्नामेंट में पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया । भारत ने टूर्नामेंट में पाकिस्तान से तीन मैच खेले और तीनों जीते।

सूर्यकुमार ने बाद में एक्स पर लिखा ,‘‘ मैच पूरा होने के बाद सिर्फ चैम्पियंस को याद रखा जाता है, ट्रॉफी की तस्वीर को नहीं ।’’ टीम के नकवी से ट्रॉफी लेने से इनकार पर उन्होंने कहा ,‘‘ हमने मैदान पर यह फैसला लिया । किसी ने हमसे ऐसा करने के लिये कहा नहीं था।’’


अन्य सम्बंधित खबरें