news-details

अनुविभाग स्तर पर संकुल देवरी को मिला सम्मान

संकुल देवरी के संकुल समन्वयक मनोज चक्रधारी को छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी योजना स्कूली बच्चों के जाति प्रमाण पत्र हेतु ब्लाक स्तर पर प्रथम पायदान पर रहने के कारण एसडीएम बागबाहरा द्वारा अनुविभाग स्तर पर सम्मानित किया गया।

यह सम्मान पूरे संकुल के शिक्षकों के सहयोग एवं कड़ी मेहनत के फलस्वरूप मिला है। इस सम्मान का हकदार संकुल के प्रत्येक शिक्षक हैं जिन्होंने ग्रीष्मकालीन अवकाश में भी घर - घर जाकर पालकों से मिलकर लक्ष्य को पूर्ण किया है।

स्वयं संकुल समन्वयक मनोज चक्रधारी ने संस्था प्रमुख समस्त स्टाफ के साथ बैठक लेकर समस्याओं को दूर कर एवं खेत खलिहानों में जाकर शत् प्रतिशत लक्ष्य को पूर्ण किया है।

उक्त सम्मान के लिए जनपद सदस्य राहुल चंद्राकर, सरपंच अहिल्या शांताराम साहू,बीईओ के के वर्मा,एबीईओ रामता डे,बीआरसी सी भूपेश्वरी साहू,संकुल प्राचार्य डोमन सिंह टंडन, समस्त संस्था प्रमुख, समस्त शिक्षक स्टाफ,समस्त शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष एवं समस्त पालकगणों ने बधाई एवं शुभकामनाएं व्यक्त किए हैं।


अन्य सम्बंधित खबरें