news-details

WhatsApp से Arattai पर चैट ट्रांसफर करने का आसान तरीका

अगर आप भी WhatsApp से स्वदेशी मैसेजिंग ऐप Arattai पर शिफ्ट होना चाहते हैं, तो यह काम मिनटों में किया जा सकता है। Arattai ऐप को Zoho कंपनी ने तैयार किया है और इसे WhatsApp का भारतीय विकल्प माना जा रहा है। प्रधानमंत्री मोदी के स्वदेशी अपनाने के आह्वान के बाद इस ऐप की लोकप्रियता तेजी से बढ़ी है। रोज़ाना इसके डाउनलोड 3,000 से बढ़कर 3.5 लाख तक पहुंच गए हैं।

लेकिन कई लोगों को अब भी दिक्कत होती है कि उनके दोस्त या परिवार इस ऐप पर मौजूद नहीं हैं और पुरानी चैट्स WhatsApp पर ही पड़ी हैं। चलिए जानते हैं कि कैसे आप अपने जानने वालों को Arattai पर बुला सकते हैं और साथ ही WhatsApp चैट्स को ट्रांसफर कर सकते हैं।

Arattai ऐप क्या है?

Arattai एक भारतीय मैसेजिंग ऐप है जिसे चेन्नई स्थित Zoho कंपनी ने बनाया है। इस कंपनी के फाउंडर श्रीधर वेम्बु हैं। Zoho पहले से ही कई बिज़नेस टूल्स प्रदान करती है, जिन्हें बड़ी कंपनियां इस्तेमाल करती हैं। अब इसका मैसेजिंग ऐप Arattai भी युवाओं और परिवारों के बीच तेजी से लोकप्रिय हो रहा है।

दोस्तों और परिवार को Arattai पर ऐसे बुलाएं

1. सबसे पहले Google Play Store या App Store से Arattai ऐप डाउनलोड करें।

2. अपने मोबाइल नंबर से OTP वेरिफिकेशन करके अकाउंट लॉगइन करें।

3. कॉन्टैक्ट्स एक्सेस की परमिशन दें ताकि ऐप यह देख सके कि आपके कौन से दोस्त पहले से Arattai पर हैं।

4. कॉन्टैक्ट्स लिस्ट में मौजूद लोगों के नाम दिख जाएंगे।

5. अगर कोई इस ऐप पर नहीं है, तो आप Invite Friend ऑप्शन से उन्हें SMS या किसी अन्य ऐप के जरिए लिंक भेजकर बुला सकते हैं।

WhatsApp से Arattai पर चैट ट्रांसफर ऐसे करें

1. WhatsApp खोलें और उस कॉन्टैक्ट की चैट पर जाएं।

2. ऊपर दाईं ओर तीन डॉट्स पर क्लिक करें और More चुनें।

3. अब Export Chat का विकल्प चुनें।

4. लिस्ट में से Arattai ऐप सिलेक्ट करें।

5. Arattai में उसी कॉन्टैक्ट को चुनें, जिसके साथ चैट ट्रांसफर करनी है।

6. कुछ ही सेकंड में आपकी WhatsApp चैट Arattai पर दिखने लगेगी।

आप चाहें तो इस प्रक्रिया को बार-बार करके अपनी पुरानी सभी चैट्स को भी नए ऐप में ट्रांसफर कर सकते हैं।

अब आपके लिए WhatsApp से Arattai पर शिफ्ट होना बेहद आसान है। बस दोस्तों को इनवाइट करें और पुरानी चैट्स भी साथ ले आएं।


अन्य सम्बंधित खबरें