
बसना थाना परिसर में दुर्गा उत्सव शांति समिति की बैठक सम्पन्न
बसना थाना परिसर में आज दुर्गा उत्सव एवं आगामी त्योहारों को लेकर शांति समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जनप्रतिनिधियों से लेकर प्रशासनिक अधिकारियों और समाज के विभिन्न वर्गों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
बैठक की अध्यक्षता स्थानीय विधायक संपत अग्रवाल ने की। इस अवसर पर एसडीओपी ललिता मेहर, नगर पंचायत अध्यक्ष खुशबू अग्रवाल, एसडीएम मनोज कुमार खंडे, तहसीलदार कृष्ण कुमार साहू, एवं थाना प्रभारी नरेंद्र सिंह राठौर मंचासीन रहे।
विधायक संपत अग्रवाल ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि दुर्गा अष्टमी सहित सभी त्योहारों को आपसी भाईचारे और सौहार्द्र के साथ मनाया जाना चाहिए। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि शांति और व्यवस्था बनाए रखने में प्रशासन का सहयोग करें।
एसडीएम मनोज कुमार खंडे ने अपने संबोधन में कहा कि त्योहारों के दौरान शांति बनाए रखना हम सभी की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि समाज की एकता और अखंडता को बनाए रखने के लिए सभी वर्गों को मिलकर प्रयास करना होगा। प्रशासन द्वारा सभी आवश्यक तैयारियाँ की जा रही हैं, लेकिन आम नागरिकों का सहयोग सबसे अहम है। उन्होंने आयोजन समितियों से आग्रह किया कि वे किसी भी विवाद की स्थिति से बचने के लिए प्रशासन के निर्देशों का पालन करें और किसी भी असमंजस की स्थिति में तुरंत संवाद स्थापित करें।
थाना प्रभारी नरेंद्र सिंह राठौर ने दुर्गा उत्सव के दौरान 'बाना' लगाने को लेकर संभावित विवादों की चर्चा करते हुए बताया कि इस वर्ष ऐसी किसी स्थिति से बचने के लिए पूर्व में ही समितियों के साथ समन्वय किया जाएगा और आवश्यकता पड़ने पर सीमित पाबंदियाँ भी लागू की जाएंगी।
इस बैठक में सभी धर्मों के प्रमुख, पत्रकारगण, समाजसेवी एवं नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। बैठक में यह संदेश दिया गया कि सभी पर्व शांतिपूर्वक और बिना किसी प्रकार के विघ्न के मनाए जाएं।
सभा के अंत में सभी ने आपसी सहयोग से बसना क्षेत्र में शांति और सौहार्द्र बनाए रखने का संकल्प लिया।