news-details

CG : सांड का आतंक, 5 लोगों पर किया हमला, एक की मौत, दहशत में लोग

बिलासपुर। जिले के महमंद क्षेत्र में इन दिनों एक पागल सांड का आतंक पूरे गांव में भय और दहशत का माहौल बना रहा है। बीते दिन इस हिंसक सांड ने अलग-अलग स्थानों पर 5 लोगों पर हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया, जिनमें से एक की इलाज के दौरान मौत हो गई।

 

यह सांड पिछले कई दिनों से गांव के गलियों और खेतों में बेकाबू घूम रहा है, और ग्रामीणों की जान को गंभीर खतरा बना हुआ है। बच्चों और बुजुर्गों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है, वहीं लोग अपने काम-काज और खेतों की ओर जाने से भी डर रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार ग्रामीणों ने कई बार शिकायत भी की इसके बावजूद प्रशासन ने अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया है, जिससे लोगों का गुस्सा और डर दोनों बढ़ता जा रहा है।


अन्य सम्बंधित खबरें