
RBI जल्द दे सकता है खुशखबरी, रेपो रेट में कटौती की संभावना
भारतीय रिजर्व बैंक जल्द ही खुशखबरी दे सकता है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, केंद्रीय बैंक आरबीआई दिसंबर में नीतिगत दरों में 25 बेसिस प्वाइंट की कटौती कर सकता है। इस कटौती के बाद रेपो रेट घटकर 5.25 फीसदी रह जाएगी। HSBC की ओर से पेश किए गए आंकड़ों के अनुसार, सरकार इकोनॉमिक ग्रोथ को बढ़ावा देने के लिए नए आर्थिक सुधारों के साथ-साथ एक्सपोर्टर्स के लिए एक राहत पैकेज का एलान कर सकती है।
सितंबर में उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (CPI) महंगाई सालाना आधार पर 1.5 फीसदी रही, जो जून 2017 के बाद से सबसे कम है क्योंकि खाद्य कीमतें काफी नीचे में चली गईं। अनाज और दालों की कीमतों में भी मासिक गिरावट देखी गई, जिससे समग्र महंगाई का दबाव कम हुआ। जुलाई-सितंबर तिमाही के लिए औसत महंगाई 1.7 फीसदी रही, जो आरबीआई के 1.8 फीसदी के अनुमान से थोड़ा कम है।
अन्य सम्बंधित खबरें