
पटाखे फोड़ते वक्त धमाका, 2 छात्रों की मौत, 1 की हालत गंभीर
देश में त्योहारों का सीजन है, खुशियों की बहार है, पर थोड़ी सी चूक, नासमझी और लापरवाही से इन्ही खुशियों को मामत में बदलते देर नहीं लगती. ऐसा ही लापरवाही का एक मामला फर्रुखाबाद जिले की तहसील कायमगंज से आया है, जहाँ तीन स्कूली छात्र चलती बाइक पर लहसुन बम फोड़ रहे थे. तभी बाइक फिसलने से दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें दो छात्रों की मौके पर मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया.
कायमगंज में तीन छात्र एक ही बाइक पर सवार होकर लहसुन बम फोड़ रहे थे. तभी अचानक बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई. गिरते ही जोरदार धमाका हुआ,जिससे तीनों छात्र गंभीर रूप से घायल हो गये. छात्र ध्रुव तिवारी और प्रयाग तिवारी की इलाज के दौरान मौत हो गई. जबकि दीपांशु यादव का इलाज आभी अस्पताल में चल रहा है. तीनों छात्र कायमगंज के सीपी स्कूल में पढ़ते थे. हादसे के बाद दोनों छात्रों के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है और इलाके में मातम पसरा हुआ है।