news-details

CG : श्रद्धालुओं से भरी पिकअप पलटी; बस्तर में पूर्व महिला पार्षद की मौत

छत्तीसगढ़ के बस्तर और कोरबा से सड़क हादसे की खबर सामने आई है. बस्तर जिले के पंडरीपानी गांव के पास हादसे में पूर्व पार्षद की मौत हो गई. वही, कोरबा में पिकअप पलटने से कई लोग घायल हो गए.

बस्तर जिले के परपा थाना क्षेत्र के पंडरीपानी गांव के पास हुए सड़क हादसे में एक महिला की मौत की खबर सामने आई है। घटना दीपावली के अगले दिन की है। मिली जानकारी के अनुसार, सड़क हादसे में जिसकी मौत हुई है वह पूर्व पार्षद हैं।

वहीं, कोरबा जिले के उरगा में मड़वारानी मंदिर माता दर्शन के लिए जा रहे श्रद्धालुओं से भरी एक पिकअप वाहन पहाड़ पर चढ़ाई के दौरान पलट गया। इस हादसे में कई लोगों को चोटें आई हैं। जबकि, एक बच्चे की हालत गंभीर बनी हुई है। वाहन में करीब 30 से 35 श्रद्धालु सवार थे।


अन्य सम्बंधित खबरें