CG : रिश्वत लेने के आरोप में चिकित्सा अधिकारी निलंबित
राज्य सरकार ने सक्ती जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी खंड चिकित्सा अधिकारी को रिश्वत लेने के आरोप में निलंबित कर दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, डॉ. राजेन्द्र कुमार पटेल, पद प्रभारी खंड चिकित्सा अधिकारी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डभरा, जिला सक्ती को भ्रष्टाचार के आरोप में निलंबित कर दिया गया है।
राज्य शासन ने आदेश जारी करते हुए डॉ. पटेल को 17 अक्टूबर 2025 से प्रभावशील निलंबित किया है। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय संयुक्त संचालक, स्वास्थ्य सेवाएं, संभाग बिलासपुर को निर्धारित किया गया है।
अन्य सम्बंधित खबरें