कोमाखान : दो बाइक की जोरदार भिडंत; युवक की मौत, एक घायल
कोमाखान थाना क्षेत्र के ग्राम साल्हेभांठा डोंगाखम्हरिया के बीच जोगी डबरी के पास दो बाइक की भिडंत हो गई. हादसे में एक युवक की मौत हो गई, वहीं एक घायल हो गया. पुलिस ने मर्ग जांच के बाद आरोपी के खिलाफ 1 नवम्बर को मामला दर्ज किया है.
थाने में दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक, संजू नेताम पिता घनाराम नेताम उम्र 21 वर्ष निवासी डोंगाखम्हरिया 12 अगस्त 2025 को अपने मोटर सायकल से खरियार रोड से काम कर वापस अपने घर डोंगाखम्हरिया जा रहा था.
रास्ते में ग्राम साल्हेभांठा डोंगाखम्हरिया के बीच जोगी डबरी के पास सामने से आ रही मोटर सायकल क्रमांक CG 06 GV 3703 के चालक ने अपने वाहन को तेज रफ्तार एवं लापरवाहीपूर्वक चलाते हुए सामने से ठोकर मार दी, जिससे संजू नेताम को गंभीर चोंट लगी. उसे ईलाज के लिए रिम्स अस्पताल गोढी मंदिर हसौद में भर्ती कराया गया था, जहाँ उसकी मौत हो गई.
मोटर सायकल के पीछे बैठे नोमेश ध्रुव के सिर में चोंट लगी. पुलिस ने आरोपी मोटर सायकल क्रमांक CG 06 GV 3703 के चालक के खिलाफ धारा 106(1)-BNS, 125(a)-BNS, 281-BNS के तहत अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया है.