पटेवा : टोल प्लाजा के पार्किंग स्थल से बाइक चोरी
पटेवा थाना क्षेत्र के ढांक टोल प्लाजा के पार्किंग स्थल से बाइक चोरी के मामले में शिकायत के बाद पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.
थाने में दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक, ग्राम डुमरपाली निवासी लक्ष्मीलाल पटेल टोल प्लाजा ढांक में वेलिडिटर का काम करता है. 29 अक्टूबर 2025 को टोल प्लाजा ढांक में शाम 04 बजे से रात 12 बजे तक उसकी ड्यूटी थी.
29 अक्टूबर 2025 को शाम 4 बजे टोल प्लाजा ढांक पार्किंग स्थल में अपनी मोटर सायकल हीरो सुपर स्प्लेण्डर क्रमांक CG 06 GH 5713 को खड़ी कर ड्यूटी पर गया था. उसने रात करीब 1 बजे पार्किंग स्थल के पास देखा तो उसकी मोटर सायकल किसी ने चोरी कर ली थी.
आस पास पता तलाश के बाद भी बाइक नहीं मिली तो शिकायत दर्ज करायी गई. मोटर सायकल की कीमत करीबन 15,000 रूपये होगी. मामले में अज्ञात के खिलाफ धारा 303(2)-BNS के तहत अपराध कायम किया गया है.