news-details

पटेवा : दो बाइक की आमने-सामने टक्कर, हादसे में घायल ने करायी FIR

पटेवा थाना क्षेत्र के बरेकेल कला - पण्डरीपानी पचरी रोड ग्राम गोंड़पाली के पास दो बाइक की आमने-सामने भिडंत हो गई. हादसे में घायल बाइक सवार ने थाने में शिकायत दर्ज करायी है.

थाने में दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक, ग्राम पतेरापाली (बागबाहरा) निवासी लखन लाल पटेल 11 सितम्बर को अपने दामाद खिलावन पटेल के साथ मोटर सायकल एचएफ डीलक्स क्रमांक CG 06 GX 2891 में ग्राम गोंडपालली जा रहा था.

इसी दौरान दोपहर करीबन 03 बजे बरेकेल कला - पण्डरीपानी पचरी रोड ग्राम गोंड़पाली के पास सामने से आ रही मोटर सायकल क्रमांक CG 06 GZ 7675 के चालक ने अपनी मोटर सायकल को तेज गति एवं लापरवाही पूर्वक चलाकर टक्कर मार दी, जिससे लखन लाल को चोटे आई. ईलाज कराने के बाद उसने थाने में शिकायत दर्ज करायी है.

पुलिस ने आरोपी बाइक क्रं CG 06 GZ 7675 चालक के खिलाफ धारा 125(a)-BNS, 281-BNS के तहत अपराध कायम किया है.


अन्य सम्बंधित खबरें