सिंघोड़ा : खेत में टूटे तार की चपेट में आया किसान, मौत
सिंघोड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम खरखरी में टूटे हुए बिजली के तार की चपेट में आने से दवाई छिड़कने जा रहे किसान की मौत हो गई. आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है.
प्राप्त जानकरी के अनुसार, हरेराम ताण्डी 20 सितम्बर को दोपहर करीब 1 बजे खेत में दवाई छिडकने जा रहा था. नाला क्रॉस कर उतर रहा था. इस बीच उसने देखा रास्ते में लगा इलेक्ट्रीक वायर टुटा हुआ था. वायर को हाथ से उठाते समय वह बिजली करंट की चपेट में आ गया. घायल अवस्था में उसे ईलाज हेतु CHC सरायपाली ले जाया गया, जहाँ डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.
पुलिस ने जांच में पाया कि आरोपी प्रदीप प्रधान ने लापरवाही पूर्वक जमीन से एक फीट ऊपर कटे हुये बिजली वायर बिछाकर विद्युत कनेक्शन लिया था. सहायक अभियंता छत्तीसगढ़ स्टेट.पा. डिस्ट्री. कंपनी लिमिटेड उप संभाग सरायपाली झिलमिला ने बताया कि हरेराम ताण्डी पिता दुर्योधन ताण्डी उम्र 45 साल निवासी खरखरी की मौत प्रदीप प्रधान के द्वारा लिए गए अस्थायी कनेक्शन के वायर कटे छिले होने के कारण हुई है. जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी उपभोक्ता की होती है.
मामले में पुलिस ने आरोपी प्रदीप प्रधान के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 106(1) के तहत अपराध कायम कर विवेचना में लिया है.