news-details

पिथौरा : स्ट्रीट लाइट एवं मरम्मत कार्य पर 37 हजार खर्च, पंचायत ने अन्य कार्यों पर इतना किया व्यय

पिथौरा जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत बल्दीडीह द्वारा 8 अगस्त 2025 से 23 सितंबर 2025 के बीच विभिन्न कार्यों के लिए भुगतान किया गया है, जिसमें ग्राम पंचायत भवन में विद्युतीकरण कार्य के लिए 28310 रुपए, स्ट्रीट लाइट कार्य एवं मरम्मत कार्य के लिए 37160 शामिल है।

पंचायत द्वारा किया गया भुगतान इस प्रकार है –

8 अगस्त 2025 को भुगतान

शौचालय संचालन सामग्री हेतु 9700 रूपये किशोर अग्रवाल को भुगतान किया गया.

सार्वजनिक पेयजल कार्य हेतु 12,225 रूपये किशोर अग्रवाल को भुगतान किया गया.

स्टेशनरी, फोटोकॉपी एवं अन्य सामग्री के लिए 11,770 रुपये खम्हारी कंप्यूटर को भुगतान किया गया.

ग्राम पंचायत भवन में विद्युतीकरण कार्य के लिए 28310 रुपए पूजा इलेक्ट्रिक एंड फर्नीचर को भुगतान किया गया.

13 अगस्त 2025 को भुगतान

मोटर पंप कार्य हेतु 29,750 रुपए तथा पावर पंप कार्य हेतु 30,720 रूपये किशन इलेक्ट्रिकल्स बसना को दिया गया.

मोटर पंप मरम्मत हेतु 8850 रूपये तथा 4500 रूपये यानी कुल 13,330 रूपये ओम मोटर रिवाइंडिंग को भुगतान किया गया.

ग्राम पंचायत में फ्लेक्स प्रिंट हेतु 4200 रूपये नैना पटेल को भुगतान किया गया.

29 अगस्त 2025 को भुगतान

सरपंच डीएससी निर्माण हेतु 3000 रूपये भूपेंद्र साहू को भुगतान किया गया.

23 सितंबर 2025 को भुगतान

स्ट्रीट लाइट कार्य एवं मरम्मत कार्य के लिए 37,160 रुपए पूजा इलेक्ट्रिक एंड फर्नीचर को भुगतान किया गया.

फोटोकॉपी एवं स्टेशनरी कार्य हेतु 10000 रूपये जिंदल स्टेशनरी को भुगतान किया गया है.

इस खबर का उद्देश्य केवल ग्रामीणों को जागरूक करना है. यदि आपको लगता है कि आपके गांव में खर्च की गई राशि के अनुसार विकास कार्य नहीं हुआ है तो आप इसकी शिकायत जनपद सीईओ या जिला पंचायत सीईओ से कर सकते हैं, जिसकी शिकायत कॉपी भी आप हमें समाचार प्रकाशित करने के लिए भेज सकते हैं.


अन्य सम्बंधित खबरें