सरायपाली : मिठाई सामग्री क्रय के लिए 18 हजार रूपये भुगतान; जानें अन्य कार्यों पर कितना हुआ खर्च
जनपद पंचायत सरायपाली के ग्राम पंचायत कनकेबा द्वारा विभिन्न विकास कार्यों के लिए 2 जुलाई से 24 सितंबर तक भुगतान किया गया है, जिसमें खरपतवार नाशक दवाई क्रय के लिए 9450 रूपये, स्ट्रीट लाइट वायर क्रय के लिए 40,590 रुपये, राष्ट्रीय पर्व हेतु मिष्ठान सामग्री क्रय के लिए 18,050 रुपए सहित अन्य कार्यों पर किया गया भुगतान शामिल है.
वैसे तो 15वें वित्त की राशि ग्राम पंचायतों को मूलभूत सेवाओं और बुनियादी ढांचे हेतु प्रदान की जाती है. लेकिन ग्राम पंचायत कनकेबा द्वारा राष्ट्रीय पर्व हेतु मिष्ठान सामग्री क्रय के लिए 18,050 रुपये भुगतान किया जाना वित्तीय अनियमितता को दर्शाता है. इस संबंध में हमने सरपंच नकुल प्यारी चौहान से बात कि तो उन्होंने कहा, हम नए-नए सरपंच बने हैं, हमें ठीक से जानकारी नहीं है, सचिव को जानकारी होगी.
पंचायत द्वारा किया गया भुगतान इस प्रकार है -
2 जुलाई 2025 को भुगतान
पाइप, सर्विस वायर, पानी टैंक क्रय के लिए 49796 रूपये, पंप सेट फिटिंग सामग्री क्रय के लिए 49560 रूपये तथा पाइप केबल क्रय के लिए 41300 रूपये रीना बोरवेल्स को भुगतान किया गया है.
केबल, सर्किट, सर्विस वायर क्रय तथा सबमर्सिबल पंप रिपेयरिंग के लिए 6820 रूपये प्रिया एजेंसी को भुगतान किया गया है.
21 जुलाई 2025 को भुगतान
पंप, पाइप, स्टार्टर सामग्री क्रय के लिए 31860 रुपए रीना बोरवेल्स को भुगतान किया गया है.
खरपतवार नाशक दवा क्रय के लिए 9450 रूपये पटेल कृषि सेवा केंद्र को भुगतान किया गया है.
पंप सेट, केबल सामग्री क्रय के लिए 46728 रूपये रीना बोरवेल्स को भुगतान किया गया है.
1 सितंबर 2025 को भुगतान
स्ट्रीट लाइट, वायर क्रय के लिए 40590 रुपए अंकित इलेक्ट्रिकल्स को भुगतान किया गया है.
2 सितंबर 2025 को भुगतान
राष्ट्रीय पर्व हेतु मिष्ठान सामग्री क्रय के लिए 18050 रूपये वीरेंद्र चौधरी को भुगतान किया गया है.
पंप मरम्मत कार्य के लिए ₹3000 महेंद्र कुमार चौधरी को भुगतान किया गया है.
3 सितंबर 2025 को भुगतान
फोटोकॉपी, स्टेशनरी, कंप्यूटर कार्य के लिए 5200 रूपये डडसेना कंप्यूटर को भुगतान किया गया है.
24 सितंबर 2025 को भुगतान
फर्नीचर क्रय के लिए पहले क़िस्त 16000 रुपए तथा 24 सितंबर को ही अगली क़िस्त 16000 रुपए यानी कुल 32000 रुपए आनंद इलेक्ट्रिकल्स एंड इलेक्ट्रिक को भुगतान किया गया है.
इस खबर का उद्देश्य केवल ग्रामीणों को जागरूक करना है. यदि आपको लगता है कि आपके गांव में खर्च की गई राशि के अनुसार विकास कार्य नहीं हुआ है तो आप इसकी शिकायत जनपद सीईओ या जिला पंचायत सीईओ से कर सकते हैं, जिसकी शिकायत कॉपी भी आप हमें समाचार प्रकाशित करने के लिए भेज सकते हैं.