बसना : घर के सामने खड़ी बाइक चोरी, केस दर्ज
बसना थाना क्षेत्र के ग्राम भीख पाली में घर के सामने खड़ी बाइक किसी ने चोरी कर ली, जिसकी शिकायत के बाद पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
ग्राम भीखपाली निवासी विनय कुमार पटेल ने पुलिस को बताया कि 6 नवंबर 2025 को वह अपनी मोटर सायकल सुजुकी जिक्सर SF150 क्रमांक CG06 GQ 4100 को अपने घर के सामने बसना से बिलाईगढ़ मुख्य मार्ग में खड़ा किया था और हैंडल लॉक कर सो गया था।
7 नवंबर को सुबह उसका भाई मनोज कुमार पटेल गाड़ी को देखा तो वहां पर नहीं थी। आसपास पतासाजी के बाद भी बाइक नहीं मिली तो मामले की शिकायत थाने में दर्ज कराई गई।
मामले में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 303(2)-BNS के तहत अपराध कायम किया है।
अन्य सम्बंधित खबरें