बसना : सभा सम्मेलन के लिए ग्राम पंचायत जगत ने खर्च किये 22,500 रुपए
बसना जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत जगत द्वारा 9 मई 2025 से 20 सितंबर 2025 तक विभिन्न विकास कार्यों के लिए 5 लाख 91 हजार 330 रूपये का भुगतान किया गया है, जिसमें सभा सम्मेलन के लिए 22,500 रुपए, स्वच्छता के लिए 90,700 रूपये सहित कई कार्यो के लिए किया गया भुगतान शामिल है.
पंचायत द्वारा किया गया भुगतान इस प्रकार है –
9 मई 2025 को भुगतान
सभा सम्मेलन के लिए 7500 रूपये उमेश कुमार को भुगतान किया गया.
सभा सम्मेलन के लिए 7500 रूपये तरुण कुमार को भुगतान किया गया.
सभा सम्मेलन के लिए 7500 रूपये सेत कुमार पटेल को भुगतान किया गया.
13 जून 2025 को भुगतान
रंगमंच निर्माण कार्य संकरी के लिए 35,496 रूपये नरेंद्र कुमार पटेल को दिया गया.
रंगमंच निर्माण कार्य संकरी के लिए 1,14,504 रुपए उत्तम ट्रेडर्स को भुगतान किया गया.
25 जून 2025 को भुगतान
सामग्री क्रय के लिए 20,050 रुपए सलूजा स्टोर्स को भुगतान किया गया.
27 जून 2025 को भुगतान
जगत से रायपुर गाड़ी किराया के लिए 10,100 रूपये श्वेत कुमार देवांगन को भुगतान किया गया.
16 सितंबर 2025 को भुगतान
पंप रिपेयरिंग कार्य के लिए 9840 रूपये चंद्रमणि पटेल संजना इलेक्ट्रिकल्स को भुगतान किया गया.
पंप रिपेयरिंग कार्य के लिए 11070 रुपए चंद्रमणि पटेल संजना इलेक्ट्रिकल्स को भुगतान किया गया.
पेयजल व्यवस्था के लिए 33,670 रुपए सोहनलाल पटेल को भुगतान किया गया.
लेबर के लिए डमरूधर राजहंस को ₹9000 भुगतान किया गया.
रनिंग वाटर हार्वेस्टिंग के लिए 27900 रूपये खान कंस्ट्रक्शन को भुगतान किया गया.
स्वच्छता के लिए ₹20000 अखिलेश पटेल को दिया गया.
रनिंग वाटर हार्वेस्टिंग के लिए 29500 रूपये पटेल ट्रेडर्स को भुगतान किया गया.
स्वच्छता के लिए 33800 रूपये रमेश कुमार पटेल को दिया गया.
18 सितंबर 2025 को भुगतान
स्वच्छता के लिए 20000 रुपए चौधरी टेंडर्स झारखंड शशि चौधरी को भुगतान किया गया.
स्वच्छता के लिए 16900 रुपए रामकृष्ण साहू को भुगतान किया गया.
महतारी सदन में शौचालय निर्माण के लिए 1,65,000 रुपए मोहम्मद अमीन को भुगतान किया गया.
20 सितंबर 2025 को भुगतान
महतारी सदन में शौचालय निर्माण के लिए₹25000 उत्तम ट्रेडर्स को भुगतान किया गया.
इस खबर का उद्देश्य केवल ग्रामीणों को जागरूक करना है. यदि आपको लगता है कि आपके गांव में खर्च की गई राशि के अनुसार विकास कार्य नहीं हुआ है तो आप इसकी शिकायत जनपद सीईओ या जिला पंचायत सीईओ से कर सकते हैं, जिसकी शिकायत कॉपी भी आप हमें समाचार प्रकाशित करने के लिए भेज सकते हैं.