पिथौरा : ग्राम पंचायत मेमरा ने बिलासपुर जाने वाहन किराया के लिए खर्च किया 10 हजार, जानें अन्य व्यय
पिथौरा जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत मेमरा द्वारा 22 मई 2025 से 29 मई 2025 तक विभिन्न विकास कार्यों के लिए 4,01,323 रुपए भुगतान किया गया है, जिसमें बिलासपुर जाने वाहन किराया के लिए 10000 रूपये, कूलर क्रय के लिए 13400 रूपये सहित कई कार्यो के लिए किया गया भुगतान शामिल है।
ग्राम पंचायत द्वारा किया गया भुगतान इस प्रकार है -
22 मई 2025 को भुगतान
बोर खनन के लिए 86,328 रुपए अग्रवाल बोरवेल्स को भुगतान किया गया है।
बोर खनन के लिए 87091 रुपए अग्रवाल बोरवेल्स को भुगतान किया गया है।
बोर खनन कार्य के लिए 7194 रुपए अग्रवाल बोरवेल्स को भुगतान किया गया है।
मोटर पंप रिपेयरिंग एवं सामग्री क्रय के लिए 8020 रूपये विजय मोटर बाइंडिंग को भुगतान किया गया है।
मोटर पंप रिपेयरिंग एवं सामग्री क्रय के लिए 4170 रुपए विजय मोटर वाइंडिंग को भुगतान किया गया है.
मोटर पंप रिपेयरिंग एवं सामग्री के लिए 6810 रुपए विजय मोटर वाइंडिंग को भुगतान किया गया है.
कूलर खरीदी के लिए 13400 रूपये सौरभ सांवडीया को भुगतान किया गया है.
23 मई 2025 को भुगतान
बोर खनन कार्य के लिए 6970 रुपए अग्रवाल बोरवेल्स को भुगतान किया गया है.
PRIA soft एंट्री, स्टेशनरी सामग्री क्रय, फोटोकॉपी प्रिंट आदि के लिए 11700 भूपेंद्र साहू को भुगतान किया गया.
25 मई 2025 को भुगतान
वॉटर टैंक, पाइप आदि सामग्री क्रय के लिए ₹51920 सिन्हा हार्डवेयर को भुगतान किया गया.
मोटर पंप, पाइप, वायर आदि सामग्री के लिए 32450 रूपये सिन्हा हार्डवेयर को भुगतान किया गया.
पेयजल व्यवस्था हेतु सामग्री के लिए 12020 रूपये सिन्हा हार्डवेयर को भुगतान किया गया.
26 मई 2025 को भुगतान
लाइट, केबल आदि क्रय के लिए 47880 रूपये विवेक इलेक्ट्रिकल्स एंड इलेक्ट्रॉनिक्स को भुगतान किया गया.
27 मई 2025 को भुगतान
बिलासपुर जाने वाहन किराया के लिए ₹10000 रमेश कुमार साहू को दिया गया.
29 मई 2025 को भुगतान
केबल, पाइप आदि क्रय के लिए 15370 रुपए अरविंद हार्डवेयर को भुगतान किया गया।
इस खबर का उद्देश्य केवल ग्रामीणों को जागरूक करना है. यदि आपको लगता है कि आपके गांव में खर्च की गई राशि के अनुसार विकास कार्य नहीं हुआ है तो आप इसकी शिकायत जनपद सीईओ या जिला पंचायत सीईओ से कर सकते हैं, जिसकी शिकायत कॉपी भी आप हमें समाचार प्रकाशित करने के लिए भेज सकते हैं.