news-details

पिथौरा : ग्राम पंचायत सिंहारपुर ने नाली सफाई पर खर्च किया 18 हजार

पिथौरा जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत सिंहारपुर द्वारा 29 मई 2025 से 15 अक्टूबर 2025 तक विभिन्न विकास कार्यों के लिए 4,40,091 रूपये भुगतान किया गया है, जिसमें नाली साफ सफाई कार्य के लिए 18,792 रुपए, रंगमंच निर्माण, किचन सेड निर्माण सहित कई कार्यों के लिए किया गया भुगतान शामिल है.

पंचायत द्वारा किया गया भुगतान इस प्रकार है –

29 मई 2025 को भुगतान
पेयजल व्यवस्था हेतु सामग्री क्रय के लिए 19200 रूपये हेमंत नायक को दिया गया.

पेयजल व्यवस्था हेतु सामग्री क्रय के लिए 36300 रुपए हेमंत नायक को दिया गया.

पेयजल व्यवस्था हेतु सामग्री क्रय के लिए 28410 रुपए चौधरी हार्डवेयर एंड इलेक्ट्रिकल्स को भुगतान किया गया.

सरपंच डीएससी, PRIA soft एंट्री के लिए 6600 रूपये भूपेंद्र साहू को भुगतान किया गया.

31 मई 2025 को भुगतान
नाली साफ सफाई कार्य के लिए 18792 रुपए तोषराम पटेल को भुगतान किया गया.

12 जून 2025 को भुगतान
फटामुड़ा हेतु रंगमंच निर्माण के लिए 16500 रूपये बालाजी एजेंसी सांकरा को भुगतान किया गया.

रंगमंच निर्माण फटामुड़ा हेतु गिट्टी क्रय के लिए ₹25000 बालाजी एजेंसी सांकरा को भुगतान किया गया.

रंगमंच निर्माण हेतु रेत के लिए ₹14000 भरत बरिहा को दिया गया.

16 जून 2025 को भुगतान
रंगमंच निर्माण कार्य हेतु ₹10000 विष्णु बरिहा को दिया गया.

18 जून 2025 को भुगतान
कूलर एवं अन्य सामग्री क्रय के लिए 28810 रुपए विनोद कुमार को दिया गया.

23 जून 2025 को भुगतान
नाली निर्माण कार्य हेतु सीमेंट के लिए 18000 रुपए बालाजी एजेंसी सांकरा को भुगतान किया गया.

नाली निर्माण कार्य हेतु गिट्टी क्रय के लिए ₹25000 बालाजी एजेंसी सांकरा को भुगतान किया गया.

नाली निर्माण कार्य हेतु रेत के लिए ₹30000 भरत बरिहा को भुगतान किया गया.

नाली निर्माण कार्य हेतु मशीन के लिए ₹15000 विष्णु बरिहा को दिया गया.

24 जून 2025 को भुगतान
रंगमंच निर्माण कार्य फटामुडा के लिए 9119 रूपये विनोद कुमार को भुगतान किया गया.

2 सितंबर 2025 को भुगतान
मोटर पंप बाइंडिंग कार्य के लिए ₹9000 साहू मोटर बाइंडिंग एंड इलेक्ट्रिकल्स को भुगतान किया गया.

सिंटेक्स क्रय के लिए 14000 रूपये चौधरी हार्डवेयर एंड इलेक्ट्रिकल्स को भुगतान किया गया.

27 सितंबर 2025 को भुगतान

स्वच्छता अभियान हेतु सामग्री क्रय के लिए 16,380 रुपए फिरतराम पटेल को भुगतान किया गया.

15 अक्टूबर 2025 को भुगतान
किचन सेड निर्माण कार्य हेतु दरवाजा, खिड़की एवं गिट्टी क्रय के लिए 37,005 रुपए चौधरी हार्डवेयर एंड इलेक्ट्रिकल्स को भुगतान किया गया.

किचन सेड निर्माण हेतु सीमेंट, छड़ क्रय के लिए 62975 रुपए चौधरी हार्डवेयर एंड इलेक्ट्रिकल्स को भुगतान किया गया।

इस खबर का उद्देश्य केवल ग्रामीणों को जागरूक करना है. यदि आपको लगता है कि आपके गांव में खर्च की गई राशि के अनुसार विकास कार्य नहीं हुआ है तो आप इसकी शिकायत जनपद सीईओ या जिला पंचायत सीईओ से कर सकते हैं, जिसकी शिकायत कॉपी भी आप हमें समाचार प्रकाशित करने के लिए भेज सकते हैं.



अन्य सम्बंधित खबरें