निष्क्रिय बैंक खातों को सक्रिय करने हेतु जिला स्तरीय शिविर 12 दिसम्बर को
गौरेला पेंड्रा मरवाही, 08 दिसम्बर 2025
राज्य शासन के निर्देशानुसार शासकीय विभागों, शासन से अनुदान प्राप्त समूहों एवं व्यक्तियों के 10 वर्ष से पुराने निष्क्रिय खातों को सक्रिय करने के लिए आगामी 12 दिसम्बर शुक्रवार को सुबह 11 बजे से जिला पंचायत के सभा कक्ष में जिला स्तरीय शिविर का आयोजन किया गया है।
इस संबंध में भारतीय स्टेट बैंक (जिला अग्रणी बैंक) पेण्ड्रारोड के मुख्य प्रबंधक द्वारा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत को पत्र जारी कर सभी विभागों के अधिकारियों, ग्राम पंचायतों के सरपंचों, सचिवों एवं ग्रामीण आजीविका मिशन के पदाधिकारियों को सूचित कर शिविर में सहयोग प्रदान करने कहा गया है।
अन्य सम्बंधित खबरें