CG : शादी का झांसा देकर नाबालिग से दुष्कर्म, स्कूल आने-जाने के दौरान करता था पीछा, फरार आरोपी गिरफ्तार
बिलासपुर। रतनपुर थाना क्षेत्र में शादी का झांसा देकर नाबालिग बालिका के साथ दुष्कर्म करने के गंभीर मामले में पुलिस ने फरार आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।
पीड़िता द्वारा 8 नवंबर 2025 को दर्ज कराई गई रिपोर्ट में बताया गया कि कोटा थाना क्षेत्र के पड़ावपारा का रहने वाला आशिफ खान बीते करीब दो वर्षों से स्कूल आने-जाने के दौरान उसका पीछा करता था और शादी करने का झांसा देकर उसे अपने प्रेमजाल में फंसा लिया। आरोपी ने पीड़िता के नाबालिग होने की जानकारी होने के बावजूद जबरदस्ती कई बार शारीरिक संबंध बनाए। मामले में अपराध दर्ज होने के बाद आरोपी घर से फरार हो गया था।
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीम ने लगातार पतासाजी करते हुए मोबाइल लोकेशन के आधार पर आरोपी को धरदबोचा। पूछताछ की कार्रवाई के बाद आरोपी को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर भेज दिया गया है।