CG : ग्रामीणों के विरोध के बाद वन विभाग ने मकान तोड़ने की कार्रवाई फिलहाल टाली
मोहला-मानपुर जिले के सीतागांव में वन भूमि पर बने मकानों को तोड़ने पहुंची राजस्व और वन विभाग की टीम के साथ ग्रामीणों का विवाद हो गया। विवाद के बाद आसपास के गांवों के सैकड़ों ग्रामीण भी सीतागांव पहुंच गए। तनाव को देखते हुए इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। वहीं, एसडीएम, तहसीलदार और वन विभाग के अधिकारी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।
वन विभाग के अधिकारी दिनेश पटेल ने बताया कि ग्रामीणों के विरोध के बाद प्रदर्शनकारियों के प्रतिनिधियों से चर्चा की गई, जिसमें उन मकानों को नहीं तोड़ने पर सहमति बनी, जिसमें ग्रामीण रह रहे हैं। उन्होंने बताया कि खेत घेरकर बाड़ियों में किए गए अतिरिक्त कब्जे को हटाया गया है। कब्जेधारियों को मकान खाली करने के लिए अतिरिक्त समय दिया गया है।
फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है। गौरतलब है कि वन विभाग ने पहले ही करीब एक दर्जन मकानों को तोड़ने का नोटिस जारी किया था। ग्रामीणों द्वारा अतिक्रमण नहीं हटाने पर राजस्व और वन विभाग की टीम ने कार्रवाई की।