बसना : मोटर पंप एवं पचरी मरम्मत सहित कई कार्यो पर ग्राम पंचायत उड़ेला ने इतना किया खर्च
बसना जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत उड़ेला द्वारा 30 जून 2025 से 5 जुलाई 2025 तक विभिन्न विकास कार्यों के लिए 2,11,615 रुपए का भुगतान किया गया है, जिसमें मोटर पंप मरम्मत, पचरी मरम्मत सहित कई कार्यो के लिए किया गया भुगतान शामिल है.
पंचायत द्वारा किया गया भुगतान इस प्रकार है –
30 जून 2025 को भुगतान
मोटर पंप खरीदी के लिए 15960 रुपए प्रिया एजेंसी को भुगतान किया गया.
सबमर्सिबल पंप सेट एवं सामग्री खरीदी के लिए 47025 रुपए अग्रवाल कृषि केंद्र को भुगतान किया गया.
पानी टंकी एवं पाइप सामग्री खरीदी के लिए 45187 रुपए अग्रवाल कृषि केंद्र को भुगतान किया गया.
5 जुलाई 2025 को भुगतान
मोटर पंप मरम्मत के लिए ₹6000 पटेल ट्रेडर्स झारबंद को भुगतान किया गया.
मोटर पंप मरम्मत के लिए 5049 रूपये पटेल ट्रेडर्स झारबंद को भुगतान किया गया.
पचरी मरम्मत कार्य के लिए 46197 रुपए जगतराम पोर्ते को भुगतान किया गया.
पचरी मरम्मत कार्य के लिए 46197 रुपए नंदू चौहान को भुगतान किया गया.
इस खबर का उद्देश्य केवल ग्रामीणों को जागरूक करना है. यदि आपको लगता है कि आपके गांव में खर्च की गई राशि के अनुसार विकास कार्य नहीं हुआ है तो आप इसकी शिकायत जनपद सीईओ या जिला पंचायत सीईओ से कर सकते हैं, जिसकी शिकायत कॉपी भी आप हमें समाचार प्रकाशित करने के लिए भेज सकते हैं.