बसना : 85 लीटर अवैध शराब के साथ युवक गिरफ्तार
बसना के वार्ड नं. 01 के एक युवक को पुलिस ने अवैध शराब के साथ पकड़ा है. आरोपी युवक योगेश रात्रे पिता तेजराम रात्रे उम्र 19 वर्ष अपने घर के बाड़ी में अवैध रूप से देशी महुआ शराब रखकर ग्राहक का इंतजार कर रहा था.
मुखबीर की सुचना पर पहुंची पुलिस ने योगेश के घर की बाड़ी से प्लास्टिक जरीकेन में भरी 20 लीटर देशी महुआ शराब,एक 20 लीटर क्षमता वाली सफेद प्लास्टिक जरीकेन में भरी 20 लीटर देशी महुआ शराब, एक पीले रंग की चौकोर प्लास्टिक डिब्बा में भरी 15 लीटर देशी महुआ शराब, एक स्टील डिब्बा में भरी करीबन 15 लीटर देशी हाथ भट्ठी महुआ शराब, एक सफेद प्लास्टिक जरकीन में भरी करीबन 10 लीटर देशी हाथ भट्ठी महुआ शराब, एक सफेद प्लास्टिक जरकीन में भरी करीबन 05 लीटर देशी हाथ भट्ठी महुआ शराब कुल जुमला 85 लीटर महुआ शराब कीमती 17000 रूपये बरामद कर जप्त किया.
आरोपी के खिलाफ धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई.