छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल मैनपाट में बनाएगा सर्वसुविधायुक्त पर्यटन–आवासीय परिसर
राज्य सरकार ने पर्यटन सुविधाओं और आवासीय विकास को बढ़ावा देने के लिए सरगुजा जिले के मैनपाट में बारह एकड़ भूमि अटल विहार योजना के लिए आवंटित की है। छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल के अध्यक्ष अनुराग सिंहदेव ने बताया कि इस भूमि पर आधुनिक और बहुपयोगी पर्यटन - आवासीय परिसर का निर्माण किया जाएगा। प्राकृतिक परिवेश के अनुरूप विकसित होने वाली यह परियोजना मैनपाट आने वाले पर्यटकों को बेहतर, सुरक्षित और किफायती आवास उपलब्ध कराएगी।
उन्होंने बताया कि इस परियोजना के तहत केरल मॉडल पर आधारित वेलनेस सेंटर, प्राकृतिक पंचकर्म चिकित्सा, हर्बल स्पा और आयुष सेवाएं प्रस्तावित हैं। साथ ही क्लब हाउस, मिलेट्स कैफे, जिम, स्वीमिंग पुल, किड्स प्ले एरिया, स्टीम बाथ और एंटरटेनमेंट जोन विकसित किए जाएंगे। श्री सिंहदेव ने बताया कि पर्यावरण अनुकूल विकास के तहत ट्री हाउस, कॉटेज और स्थानीय जीवन तथा संस्कृति का अनुभव कराने वाला सांस्कृतिक क्षेत्र भी शामिल होगा।