तुमगाँव : सिरपुर से लौटते बाइक सवार हादसे के शिकार, 1 की मौत 1 घायल
तुमगाँव थाना क्षेत्र के अचानकपुर मोड़ के पास पीछे से आ रही बाइक की टक्कर से सामने जा रहे बाइक सवार युवक की मौत हो गई. बाइक सवार युवक सिरपुर से घूमकर घर लौट रहे थे. मर्ग जांच के बाद पुलिस ने 18 जनवरी को केस दर्ज कर लिया है.
थाने में दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक, 28 दिसम्बर 2025 को शैलेन्द्र दीवान पिता गणेश दीवान उम्र 35 साल निवासी मुनगासेर अपने साथी निर्मल ठाकुर और महेन्द्र कुमार ध्रुव के साथ मोटर सायकल से सिरपुर घुमने गया था. वापस आते समय शैलेन्द्र अपनी मोटर सायकल क्रं. CG04 HZ 4186 में निर्मल ठाकुर को पीछे बिठाया था. उनके साथी महेन्द्र कुमार ध्रुव भी अलग मोटर सायकल से इनके पीछे-पीछे आ रहा था.
इसी दौरान शाम करीबन 06:30 बजे अचानकपुर मोड़ के पास पीछे से आ रही मोटर सायकल क्र. CG04 QA 6198 के चालक ने अपनी वाहन को तेज रफ़्तार व लापरवाहीपूर्वक चलाकर शैलेन्द्र दिवान की मोटर सायकल को पीछे से ठोकर मार दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे डायल 112 वाहन से सीएचसी तुमगांव पहुँचाया गया, जहां डॉक्टर ने शैलेन्द्र दिवान को मृत घोषित कर दिया.
सम्पूर्ण मर्ग जांच के बाद पुलिस ने आरोपी मोटर सायकल क्रं. CG04 QA 6198 के चालक के खिलाफ धारा 281, 125(A)106(1) BNS, 184 MV Act के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है.