news-details

CG : छात्र की पिटाई मामले में कार्रवाई, हटाई गई शिक्षिका

बस्तर। बस्तर जिले के बकावंड विकासखंड के प्राथमिक विद्यालय तारापुर में विगत दिनों एक शिक्षिका के द्वारा एक छात्र की पिटाई का मामला सामने आया था। इस घटना के बाद छात्र स्कूल जाने से डर रहा था, जिससे छात्र के परिजनों में गहरा रोष व्याप्त था। इस वजह से आरोपी शिक्षिका रेखा अधिकारी को तत्काल प्रभाव से हटाने की मांग कर रहे थे।

  


इसकी जानकारी एच आर सोम संयुक्त संचलाल शिक्षा विभाग जिला बस्तर को मिली, जिसके बाद तत्काल बस्तर जिला शिक्षा अधिकारी बलिराम बघेल के माध्यम से बकावंड ब्लॉक के खण्ड शिक्षा अधिकारी चद्रशेखर यादव को निष्पक्षता से जांच करने की आदेश दिया गया। जांच अधिकारी द्वारा पूछताछ में मामले की प्रसारित समाचार को सत्य पाया गया और आरोपी शिक्षिका रेखा अधिकारी को तत्काल बकावंड ब्लॉक के शासकीय प्राथमिक शाला तारापुर स्कूल से हटाते हुए शासकीय प्राथमिक शाला डोडरेपाल में कार्यकरने हेतु आदेशित किया गया है और भाविष्य में इस प्रकार की कोई भी अनुचित कार्य नहीं करने की हिदायत दी गई।



अन्य सम्बंधित खबरें