सरायपाली : ग्राम पंचायत घहटकछार ने विभिन्न कार्यों के लिए इतना किया खर्च
सरायपाली जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत घहटकछार द्वारा 30 जुलाई 2025 से 15 अक्टूबर 2025 तक विभिन्न विकास कार्यों के लिए 3 लाख 17 हजार 366 रुपए भुगतान किया गया है, जिसमें तालाब गहरीकरण हेतु मुरूम परिवहन के लिए 39000 रुपये, गली एवं तालाब मेड स्वच्छता कार्य के लिए ₹10000 सहित कई कार्यों के लिए किया गया भुगतान शामिल है.
पंचायत द्वारा किया गया भुगतान इस प्रकार है –
30 जुलाई 2025 को भुगतान
तालाब पचरी हेतु सीमेंट खरीदी के लिए 28000 रुपए संचेती ट्रेडर्स को भुगतान किया गया.
तालाब गहरीकरण हेतु मुरूम परिवहन कार्य के लिए 39000 रुपए प्रदीप सलमा को भुगतान किया गया.
तालाब सौंदर्यीकरण एवं गहरीकरण कार्य के लिए 36000 रुपए धनिश भोई को भुगतान किया गया.
31 जुलाई 2025 को भुगतान
तालाब सौंदर्यीकरण एवं गहरीकरण कार्य के लिए 72000 रुपए राजेंद्र पटेल को भुगतान किया गया.
7 अगस्त 2025 को भुगतान
पंप, केबल सामग्री खरीदी के लिए 12320 रुपए गणेश सबमर्सिबल पंप को भुगतान किया गया.
26 अगस्त 2025 को भुगतान
पंप, पाइप, केबल सामग्री खरीदी के लिए 48144 रुपये माँ इंटरप्राइजेज को भुगतान किया गया.
पंप, पाइप, केबल सामग्री खरीदी के लिए 49,442 रुपए माँ इंटरप्राइजेज को भुगतान किया गया.
29 सितंबर 2025 को भुगतान
टंकी, पाइप, सामग्री खरीदी के लिए 22460 रुपए संचेती ट्रेडर्स को भुगतान किया गया.
15 अक्टूबर 2025 को भुगतान
गली एवं तालाब मेड स्वच्छता कार्य के लिए ₹10000 हेमंत कुमार को भुगतान किया गया.
इस खबर का उद्देश्य केवल ग्रामीणों को जागरूक करना है. यदि आपको लगता है कि आपके गांव में खर्च की गई राशि के अनुसार विकास कार्य नहीं हुआ है तो आप इसकी शिकायत जनपद सीईओ या जिला पंचायत सीईओ से कर सकते हैं, जिसकी शिकायत कॉपी भी आप हमें समाचार प्रकाशित करने के लिए भेज सकते हैं.