पटेवा : बाल-बाल बचे पुलिसकर्मी, रोकने पर स्टॉपर को ठोकर मार भागा कार सवार
पटेवा थाना के पास तेज रफ़्तार कार स्टॉपर को टक्कर मार भाग निकला. मिली जानकारी के अनुसार, थाना प्रभारी के आदेश पर पुलिस रोड़ पर कार को रोकने खड़ी थी. पुलिस ने कार को रोकने का प्रयास किया. लेकिन कार चालक स्टॉपर को ठोकर मारकर भाग गया.
थाने में दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक, 25 जनवरी 2026 को प्रधान आरक्षक और आरक्षक तामेश्वर बंजारे रात्रि गश्त में रवाना हुए थे. इस बीच थाना प्रभारी ने फोन के माध्यम से आदेशित किया गया कि टोल प्लाजा ढांक से वाहन कार क्रमांक MH 46 CV 2841 तेजी से निकला है, जिसे थाना के सामने स्टॉपर लगाकर रोकना है.
थाना पटेवा के सामने NH 53 रोड पर पुलिस स्टॉपर लगाकर खड़ी थी. इसी दौरान करीबन 02:50 बजे झलप की ओर से वाहन कार क्रमांक MH 46 CV 2841 तेज रफ्तार से आते दिखा, जिसे पुलिस ने रोकने का प्रयास किया. लेकिन कार चालक ने अपनी वाहन को तेजी से चलाकर पुलिस स्टॉपर को ठोकर मार तुमगांव की ओर भाग गया. पुलिस स्टॉपर के पास खड़े प्रधान आरक्षक और आरक्षक तामेश्वर बंजारे खड़े थे, अगर वे वहां से नहीं हटते तो उनकी जान को खतरा हो सकता था. पुलिस स्टॉपर को ठोकर मारने से दो नग पुलिस स्टॉपर क्षतिग्रस्त हो गया.
मामले में पुलिस ने आरोपी कार क्रमांक MH 46 CV 2841 के चालक के खिलाफ धारा 125, 132, 221, 324(3) BNS के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है.