पिथौरा : आंगनबाड़ी कार्यकर्ता बोलीं सही लगाया गया था तिरंगा, किसी ने बाद में उल्टा किया, पुलिस से की शिकायत
आज पिथौरा विकासखंड के ग्राम बगारदरहा के मालीपारा स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में गणतंत्र दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज उल्टा लगाए जाने का मामला सामने आया, जिसका फोटो और वीडियो भी वायरल हो गया.
वीडियो फोटो वायरल होने के बाद इस मामले में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता का जो बताया वह चौकाने वाला है, आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता का कहना है कि उनके द्वारा तिरंगा झंडा नियम का पालन करते हुए सही लगाया गया था, लेकिन घर आने के बाद उन्हें व्हाट्सएप ग्रुप पर जानकारी मिली की केंद्र में लगाया गया झंडा उल्टा है.
इसके बाद आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता ने गाँव में पंच के पुत्र को वहां भेजकर उसे देखने के लिए कहा, जहाँ झंडा उल्टा दिखाई दे रहा था. इसके बाद झंडा को सीधा करने के पश्चात् आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता ने इसकी शिकायत पुलिस से कर मामले की जाँच करने को कहा है.
आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता का कहना है कि वह विगत 16 वर्षों से आंगनबाड़ी का काम कर रही है, तथा उन्हें झंडा लगाने के बारे में पूरी जानकारी है. उन्होंने बताया कि आज सुबह करीब 7:30 से 8 बजे के बीच उनके द्वारा झंडा फहराया गया था, जहाँ उन्होंने फोटो भी खिंचवाया. इसके बाद आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अपने घर आ गई. करीब दोपहर 12 बजे उन्हें जानकारी मिली की झंडा उल्टा है.
उन्होंने बताया कि झंडा उल्टा कैसे हो गया उनको इस बात कि कोई जानकारी नहीं है, असामाजिक तत्त्व या किसी ने दुर्भावना वश ऐसा कृत्य किया है. जिसकी शिकायत उन्होंने सांकरा थाने में की है.
ऐसे में अब इस मामले में जाँच के बाद ही खुलाशा हो पायेगा कि आखिर किसके द्वारा ऐसा कृत्य किया गया है.