CG : चाकू दिखाकर स्कूल छात्रा का अपहरण और छेड़छाड़, आरोपी गिरफ्तार
रायगढ़। जिले में बालिकाओं की सुरक्षा को लेकर पुलिस ने एक बार फिर सख्त रुख अपनाया है। चाकू दिखाकर स्कूल जा रही नाबालिग छात्रा का अपहरण कर छेड़छाड़ करने के मामले में महिला थाना और कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट सहित गंभीर धाराओं में अपराध दर्ज किया गया है।
मामला रायगढ़ कोतवाली थाना क्षेत्र का है, जहाँ पीड़ित छात्रा ने महिला थाना में शिकायत दर्ज कराई। पीड़िता के अनुसार आरोपी शाकिब खान, उम्र 24 वर्ष, निवासी पूरी बगीचा चांदमारी रायगढ़, पिछले दो वर्षों से उसे लगातार परेशान कर रहा था। 26 जनवरी को आरोपी ने चाकू दिखाकर छात्रा को जबरन ईको कार में बैठाया और पहाड़ मंदिर मार्ग की ओर ले जाकर छेड़छाड़ की। इसके बाद आरोपी ने घटना किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी देकर छात्रा को छोड़ दिया।घटना की जानकारी मिलते ही एसएसपी रायगढ़ शशि मोहन सिंह के निर्देशन में महिला थाना और कोतवाली पुलिस ने त्वरित घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त चाकू और ईको कार जप्त की गई है। महिला थाना में आरोपी के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा 137(2), 74, 75(2), 78, 351(2) तथा पॉक्सो एक्ट की धारा 8 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक सुखनंदन पटेल, महिला थाना प्रभारी उप निरीक्षक दीपिका निर्मलकर सहित पुलिस टीम की अहम भूमिका रही।