CG : जिला न्यायालय को बम से उड़ाने की धमकी
राजनांदगांव जिला अदालत परिसर में एक बार फिर अप्रत्यारी का माहौल बन गया। अदालत परिसर में बम होने की फिर एक बार सूचना सामने आई है। सूचना मिलते ही पूरे परिसर में अलर्ट घोषित कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि ईमेल के जरिए एक बार फिर राजनांदगांव जिला अदालत को बम से उड़ने की धमकी मिली है। सूचना मिलते ही राजनांदगांव पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसी या मौके पर पहुंच गई बम निरोधक दस्ती की टीम ने पूरे अदालत परिसर की गहन तलाशी शुरू की है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कीर्तन राठौर ने बताया कि जिला न्यायालय राजनांदगांव में बम लगा करके विस्फोट करने के संबंध में अज्ञात ईमेल आईडी से अजनबी के द्वारा शासकीय ईमेल आईडी है उसमें थ्रेट आया था जिसके संबंध में जानकारी मिलने पर थाना प्रभारी, सीएसपी के द्वारा जा करके टीम के द्वारा जिला न्यायालय के सभी परिसर के प्रत्येक कमरे में बारीकी से जांच की गई है। और पुलिस बल तैनात किया गया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस संबंध में अपराध कायम किया गया है।
पुलिस ने कोर्ट रूम चैंबर परिसर पार्किंग एरिया और अन्य आसपास के स्थान को भी जांच के दायरे में लिया है सुरक्षा कारणों से जांच पूरी होने तक किसी भी संदिग्ध व्यक्ति को परिसर के भीतर प्रवेश के अनुमति नहीं दी गई है।