news-details

महासमुंद: पंचायत स्तर पर 27 अक्टूबर को डिजिटल इंडिया भूमि अभिलेख आधुनिकीकरण कार्यक्रम का होगा आयोजन

महासमुंद: स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूर्ण होने पर आजादी का अमृत महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है। केन्द्र सरकार द्वारा डिजिटल इंडिया भूमि अभिलेख आधुनिकीकरण कार्यक्रम योजना संचालित है, जिसका क्रियान्वयन पूरे प्रदेश में भी किया जा रहा है। आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम 27 अक्टूबर को जिले में पंचायत स्तर पर डिजिटल इंडिया भूमि अभिलेख आधुनिकीकरण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। कलेक्टर डोमन सिंह ने सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, तहसीलदार, नायब तहसीलदार को इस योजना के तहत हितग्राहियों को लाभान्वित करने के लिए जिले के प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर इस माह प्रत्येक कार्यों के संबंध में भूमि स्वामी को जानकारी देने के निर्देश दिए है।

इस योजनांतर्गत पंजीयन कार्यालयों में दस्तावेज पंजीकरण को पूर्णतः कम्प्यूटरीकृत करना, दस्तावेजों को ऑनलाईन पंजीयन करना एवं आम जनता को सुविधा तथा पंजीयन की प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने का कार्य किया जा रहा हैं। जिला स्तर पर तहसीलों में मॉडर्न रिकॉर्ड रूम अंतर्गत ई-नामांतरण, डिजिटल सिग्नेचर, बी-1 एवं पी-2, ई-गिरदावरी, ई-कोर्ट, ऑनलाईन फसल विवरण, फसल कटाई प्रयोग की मोबाईल एप के माध्यम से प्रविष्टि का कार्य किया जा रहा है और हितग्राहियों को निःशुल्क प्रदान किया जा रहा है।




अन्य सम्बंधित खबरें