news-details

छत्तीसढ़ी राजभाषा दिवस आज, सीएम बघेल ने ट्वीट कर दी शुभकामनाएं.

छत्तीसगढ़ी राजभाषा दिवस आज है. इस मौके पर प्रदेश में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. छत्तीसगढ़ी राजभाषा दिवस के मौके पर राज्य के सीएम भूपेश बघेल ने बधाई और शुभकामनाएं दी हैं. सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर शुभकामनाएं दी.

सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट किया है. उन्होंने राजभाषा में लिखा, "छत्तीसगढ़ी भाखा हमर पुरखौती आए, ये हर हमर अभिमान हे. नवा सरकार बने के बाद से छत्तीसगढ़ के इही अभिमान ला संजोए अउ आगू बढ़ाए बर हमन काम करत हन. छत्तीसगढ़ी भाखा ला हमन आत्म गौरव संग जोड़के देखबो तभे वो आघू बढ़ही. सब्बो प्रदेशवासी मन ला राजभाखा दिवस के गाड़ा-गाड़ा बधाई अउ शुभकामना."


अन्य सम्बंधित खबरें